प्रयागराज : UPPCS 2018 नए पैटर्न पर आज से होगी पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा
मुख्य संवाददाता, प्रयागराज । यूपी पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। परीक्षा 18 से 22 अक्तूबर तक प्रयागराज और लखनऊ में बनाए गए 41 केंद्रों पर होगी। पहली बार यह परीक्षा नए पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। इसमें एक वैकल्पिक विषय के दो प्रश्न पत्र होंगे। पूर्व में दो वैकल्पिक विषयों के चार प्रश्न पत्र होते थे।
पूर्व में सामान्य अध्ययन के दो प्रश्न पत्र होते थे लेकिन अब इसके चार प्रश्न पत्रों की परीक्षा होगी जबकि सामान्य हिन्दी और निबंध के प्रश्न पत्र पूर्ववत रहेंगे। 988 पदों पर चयन के लिए हो रही इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है इसलिए परीक्षा के लिए दोनों जिलों में 41 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में 24 और लखनऊ में 17 केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 19297 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 19098 को 30 मार्च 2019 घोषित परिणाम में सफल किया गया था जबकि क्षैतिज आरक्षण का लाभ सभी महिला अभ्यर्थियों को देने संबंधी हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश के अनुपालन में आयोग ने 5 अक्तूबर 2019 को महिलाओं का परिणाम संशोधित करते हुए 160 और महिला अभ्यर्थियों को सफल किया था। इस प्रकार अब परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 19258 हो गई है।