वाराणसी : UPPSC एलटी ग्रेड पेपर लीक मामले में तीन के खिलाफ कुर्की का आदेश
वाराणसी : विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रामचन्द्र की कोर्ट ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर लीक होने के मामले में तीन आरोपितों शैलेन्द्र पटेल, अजित चौहान और अजय चौहान के खिलाफ कुर्की का आदेश दिया है। चार आरोपित रंजीत प्रसाद, गणेश प्रसाद, भोलानाथ व प्रभुदयाल को फरार घोषित किया है। इस मामले के गवाह और बाद में आरोपी बनाए गए अशोक देव राय चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
28 मई को एसटीएफ ने कोलकाता के कौशिक कुमार को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया था। इसमें गाजीपुर के प्रभु दयाल, जौनपुर के अजय चौहान, अजीत चौहान, गणेश, संजय, शैलेंद्र सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ चोलापुर थाने में केस दर्ज किया गया था। 30 मई को तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में अंजू लता कटियार और कौशिक कुमार की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।
प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को निलंबित कर दिया है। एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अभी भी वह जेल में निरुद्ध हैं।
अंजूलका की गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने तब बताया था कि जेल में होने की रिपोर्ट के आधार पर उनका 'डीम्ड सस्पेंशन' किया गया है।
एसटीएफ ने दावा किया था कि उसके पास अंजूलता कटियार और कौशिक कुमार की मिलीभगत के साक्ष्य हैं। अंजूलता पीसीएस अफसर हैं। पीसीएस एसोसिएशन ने अंजूलता के मामले में अपने स्तर से जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया था।