UPTET : कल दोपहर से कर सकेंगे टीईटी के लिए वेबसाइट updeled.gov.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कल से टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश टीईटी (टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट) 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्टेशन के बाद आवेदन भी ऑनलाइन ही होगा,जबकि आवेदन के बाद ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर तय की गई है।
इस बार बीते साल के मुकाबले कम आवेदन होने की उम्मीद है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बीते साल टीईटी के लिए 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,जबकि 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र जारी किया गया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऐसे में पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन करने वालों की संख्या कम होने की उम्मीद है।