महराजगंज : समस्त बीईओ बी0आर0सी0 सह-समन्वयक व एन0पी0आर0सी0 समन्वयक के कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण आख्या तत्काल उपलब्ध करायें, साथ ही BRC के खाते का संचालन BRC समन्वयक (BEO) व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी दिनांक 4/11/19 से परियोजन कार्यालय SSA करेंगे संयुक्त रूप से करने विषयक आदेश जारी, देखें ।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-महराजगंज
पत्रांकः/एस०एस०ए०/4047-51
/2019-20 दिनांक 23/11/19
कार्यालय आदेश राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय पत्रांक/गु०वि०/ए0आर0पी0/3206/2019-20 दिनांक 22.10.2019 व अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ के शासनादेश संख्या 902/68-5-2019 दिनांक 22.10. 2019 द्वारा पूर्व के शासनादेश संख्या/3903/79-5 2010-424/02 टी0सी0 दिनांक 02.02.2011 को अवकमित करते हुये दिये गये निर्देशों एवं जिलाधिकारी महोदय के अनुमति दिनांक 04.11.2019 के क्रम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक/एस0एस0ए0/5721/2019-20 दिनांक 04 नवम्बर, 2019 के द्वारा जनपद महराजगंज में कार्यरत समस्त बी0आर0सी0 सह-समन्वयक तथा एन0पी0आर0सी0 समन्वयक को उनके मूल विद्यालयों में कक्षा शिक्षण हेतु प्रत्यावर्तित करने का निर्देश दिया गया था तथा निर्देशित किया गया था कि कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण की आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायें। किन्तु अद्यतन उक्त आख्या किसी भी विकास खण्ड से प्राप्त नही हुई है।
अतः समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि बी0आर0सी0 सह-समन्वयक व एन0पी0आर0सी0 समन्वयक के कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण आख्या तत्काल उपलब्ध करायें साथ ही दिनांक 04.11.2019 से बी०आर०सी० के खाता का संचालन संबंधित विकास
क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी/पदेन बी0आर0सी0 समन्वयक व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जायेगा।
(जगदीश प्रसाद शुक्ल)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
पृ०सं०/एस०एस०ए०/4047-51 /2019-20 तदिनांक।
प्रतिलिपिः-निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, विद्याभवन निशातगंज लखनऊ।
2. जिलाधिकारी महोदय महराजगंज।
3. मुख्य विकास अधिकारी, महराजगंज।
4. सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सप्तम् मण्डल-गोरखपुर ।
5. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, महराजगज।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
23.11.19