महराजगंज : 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिए हॉट कक्ड फूड याजना गैस/ईधन हेतु एम०डी०एम० खातों में प्रेषित धनराशि व्यय के सम्बन्ध में।
प्रेषक,
जिला कार्यकम अधिकारी
महराजगंज।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महराजगंज।
पत्रांक /जि0का0का0/हॉट कुक्ड योजना /2019-20 दिनांक 25
विषयः- 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिए हॉट कक्ड फूड याजना गैस/ईधन हेतु एम०डी०एम० खातों में प्रेषित धनराशि व्यय के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि हॉट कक्ड फूड योजना के
सम्बन्ध में निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर-प्रदेश लखनऊ के पत्र सं0 सा. 1071 दिनांक 03.08.2018 द्वारा निर्गत दिशा निर्देश में मध्यान्ह भोजन योजना के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर योजना संचालित कराने तथा मध्यान्ह भोजन योजना के लिए निर्धारित मेन्यू के अनुरूप 70 ग्राम प्रति लाभार्थी पका पकाया भोजन तैयार करने के लिए प्रयुक्त गैस/ईंधन हेतु निर्धारित रू0 0.50 प्रति लाभार्थी प्रति दिन की दर से एम0डी0एम0
खातों में जनपद के समस्त परियोजनाओं (शहर परियोजना को छोडकर) पर आने वाले व्यय की अग्रिम धनराशि प्रेषित किया जा चुका है।
अतः हॉट कुक्ड फूड योजना के प्रभावी संचालन के सम्बन्ध में स्वयं के स्तर
से खण्ड शिक्षा अधिकारी को यथोचित आदेश/निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।
भवदीय,
(शैलेन्द्र कुमार राय)
जिला कार्यक्रम अधिकारी
महराजगंज।
पृष्ठांकन संख्या 0-907 तददिनांकित
प्रतिलिपि:- निम्नलिखित की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1- जिलाधिकारी महोदय, महराजगंज।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय, महराजगंज ।
3 समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी (परियोजना शहर को छोडकर)
जनपद महराजगंज को इस निर्देश के साथ कि एम०डी०एम० खातों में प्रेषित
अग्रिम धनराशि का गैस/ईधन पर व्यय सुनिश्चित करायें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी
महराजगंज।