एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

कुशीनगर : समग्र शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर प्रति विकास खण्ड 05 Academic Resource Persons (ARP) के पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी ।

0 comments
कुशीनगर : समग्र शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर प्रति विकास खण्ड 05 Academic Resource Persons (ARP) के पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी ।

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर
14
-: विज्ञप्ति :-
शासनादेश संख्या 902168-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 22 अक्टूबर 2019 एवं राज्य परियोजना निदेशक
निशातगंज, लखनऊ के पत्रांक गुण.वि./ए.आर.पी./3206/2019-20 दिनांक 22.10.2019 में दिये गये निर्देशों के क्रम में समग्र शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर के ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर प्रति विकास खण्ड 05 Academic Resource
| Persons (ARPs) के पदों पर चयन हेतु बेसिक, शिक्षा परिषद उ.प्र. के नियंत्रणाधीन जनपद कुशीनगर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक
विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिकाओं से निम्नांकित प्रतिबन्धों के अधीन निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से दिनांक |
25.11.2019 सायं 05:00 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रविन्द्रनगर धूस, पडरौना, कुशीनगर के पते पर आमंत्रित किये जाते |
है। उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
क्र.सं
पद नाम
| रिक्त पद
अर्हता
| 1. अकादमिक रिसोर्स पर्सन (विशेषज्ञ हिन्दी विषय) | 14 | कला संवर्ग में स्नातक के अन्तिम वर्ष में हिन्दी अनिवार्य है।
2. अकादमिक रिसोर्स पर्सन (विशेषज्ञ अंग्रेजी विषय) 14 | कला संवर्ग में स्नातक के अन्तिम वर्ष में अंग्रेजी अनिवार्य है।
3. | अकादमिक रिसोर्स पर्सन (विशेषज्ञ विज्ञान विषय) | 14 स्नातक में जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान,
जेड बी.सी. संवर्ग से अनिवार्य हो।
3. | अकादमिक रिसोर्स पर्सन (विशेषज्ञ गणित विषय) | 14 स्नातक में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित-पी.एम.सी.
संवर्ग से अनिवार्य हो।
15. | अकादमिक रिसोर्स पर्सन (विशेषज्ञ सामाजिक
कला संवर्ग में निर्धारित विषय-समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल,
अध्ययन विषय)
नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, सांख्यिकी
कृषि होना अनिवार्य है।
योग
अर्हता एवं शर्तेः-
101. वांछित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता रखता हो।
02. प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 05 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो तथा सेवानिवृत्ति होने में न्यूनतम 10 वर्ष शेष हो।
03. किसी भी प्रकार की जाँच गतिमान न हो और न ही पूर्व में किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी हो। इस सम्बन्ध में|
अभ्यर्थी को अपना फोटोयुक्त नोटरी शपथ पत्र 10 रूपये के नान जूडीशियल स्टाम्प पेपर पर मूल रूप से आवेदन पत्र के साथ
संलग्न करना अनिवार्य है।
04. विषयवार लिखित परीक्षा-60 अंक, माइक्रो टीचिंग/शिक्षण प्रदर्शन 10-15 मिनट प्रति प्रतिभागी - 30 अंक, साक्षात्कार-10 अंक।
05. लिखित परीक्षा में 60 प्रतिशत से उपर अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही माईक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई करेंगे।
106. माईक्रो टीचिंग/शिक्षण प्रदर्शन में 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई करेंगे।
07. साक्षात्कार में 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही फाईनल चयन हेतु क्वालाफाई करेंगे।
08. लिखित परीक्षा, माईक्रो टीचिंग/शिक्षण प्रदर्शन तथा साक्षात्कार के कुल योग को जोड़ने के बाद जिन अभ्यर्थियों का नम्बर 60
| प्रतिशत या 60 प्रतिशत से ऊपर होगा उन्हें अकादमिक रिसोर्स पर्सन के चयन के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी।
109. विज्ञप्ति के संशोधन अथवा निरस्त करने का सम्पूर्ण अधिकार समग्र शिक्षा अभियान उ.प्र. के निर्देशानुसार गठित चयन समिति का होगा।
| 10. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर लाल रोशनाई से मोटे अक्षरों में आवेदित पद एवं विषय का नाम सुस्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।
| 11. आवेदन पत्र के साथ नियुक्ति पत्र, पदोन्नति आदेश, प्रक्षिण योग्यता, स्नातक का अंकपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं सम्बन्धित अभिलेख
स्व प्रमाणित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराना अनिवार्य है।
112. शिक्षण अनुभव की गणना हेतु विज्ञापन तिथि को आधार माना जायेगा। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
| 13. ए.आर.पी. के आवेदन पत्र जिला मुख्यालय एवं समस्त बी.आर.सी. कार्यालय पर उपलब्ध है।
| 14. अकादमिक रिसोर्स पर्सन का वेतन उसी विद्यालय से निकलेगा जिस विद्यालय पर वर्तमान समय में पदस्थापित है तथा वेतनमान में
कोई भी बढ़ोत्तरी नही की जायेगी। उक्त कार्य हेतु ए.आर.पी. को रूपये 2500.00 प्रति माह मोबलिटी/वाहन भत्ता के अतिरिक्त
किसी भी प्रकार का अन्य इन्सेटिव नहीं दिया जायेगा।
| 15. अपूर्ण एवं अधूरे आवेदन पत्र तथा उपरोक्त वर्णित प्रमाण पत्र संलग्न नही करने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
पन्नांकः 16017/2019-20 दिनांक 09.11.2019
कुशीनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।