नई दिल्ली : सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 7 फरवरी तक
जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रायोगिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा और 10वीं का प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट 1 से 7 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में एक एप भी बना है, जिसे सभी स्कूलों को डाउनलोड करना है। बोर्ड की तरफ से हर केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा की जानकारी स्कूलों को देनी होगी। स्कूल की डेट शीट के अनुसार बोर्ड हर केंद्र पर ऑब्जर्वर और बाहरी परीक्षक नियुक्त करेगा। स्किल विषयों और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। असेसमेंट के बाद अंकों को भी जल्द अपलोड करना होगा।
प्रायोगिक परीक्षा की होगी मॉनीटरिंग : इस बार प्रायोगिक परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी, ताकि उसमें होने वाले गड़बड़ियां रोकी जा सकें। बोर्ड को अब परीक्षा की जगह, तिथि, छात्रों की संख्या सब कुछ सेटेलाइट से पता चल जाएगा।