राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। गुरुवार को प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने जिलों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। पहले चरण की परीक्षा 15 से 29 दिसंबर के बीच होगी। इसके 13 जिलों में प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी। इसमें लखनऊ मंडल के अंतर्गत लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली शामिल हैं। जबकि झांसी मंडल के अंतर्गत जालौन, झांसी व ललितपुर में परीक्षा होगी। चित्रकूट मंडल में हमीरपुर, महोबा, बांदा व चित्रकूट जिला में परीक्षा कराई जाएगी।
वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का दूसरा चरण 30 दिसंबर को शुरू होकर 13 जनवरी 2020 तक चलेगा। इसमें 10 जिलों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। कानपुर मंडल में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फरूखाबाद, इटावा, कन्नौज व औरैया में परीक्षा होगी।
जबकि प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर व कौशांबी जिला में प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी। इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षाओं में 50 प्रतिशत नंबर आंतरिक व 50 प्रतिशत अंक बाहरी परीक्षक की ओर से दिए जाएंगे।