लखनऊ : माण्डलिक संगठन मंत्री मण्डल आगरा, बस्ती, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, चित्रकूट, कानपुर, अलीगढ़, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ एवं मीरजापुर को सूच्य हो कि जिन जनपदों के ब्लॉक कार्यसमितियों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है के नवीन निर्वाचन हेतु समाचार पत्रों/ शोसल साइट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाते हुए 10 दिसम्बर 2019 तक सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाये जाने विषयक।
पत्रांक : ....591......
दिनांक : ..22-11-2019.
सेवा में,
माण्डलिक संगठन मंत्री
मण्डल-आगरा, बस्ती, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, चित्रकूट, कानपुर, अलीगढ़, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ एवं मीरजापुर।
महोदय,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शाखा जनपद आगरा, फिरोजाबाद, संतकबीर नगर, कुशीनगर, अमरोहा, गुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, महोवा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फरूर्खाबाद, कासगंज, वाराणसी, चन्दौली, प्रतापगढ़, मेरठ, मीरजापुर एवं भदोही में अधिकांश ब्लॉक कार्यसमितियों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है तथा कार्यसमितियां कालातीत हो गयी हैं। सम्बन्धित जनपदों के शिक्षकों, ब्लॉक कार्यसमितियों व जनपदीय कार्यसमितियों
द्वारा निरन्तर मांग की जा रही है कि उक्त जनपदों की कालातीत कार्यसमितियों के निर्वाचन प्रदेशीय कार्यसमिति की देख-रेख में सम्पन्न करायें जायें।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त जनपदों में 10 दिसम्बर 2019
तक सदस्यता अभियान चलाया जाये। सदस्यता अभियान का समाचार पत्रों एवं सोशल साईट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। संघ संविधान के अनुसार पात्र शिक्षकों को ही सदस्यता प्रदान की जाये। इस प्रकार सदस्यता अभियान सम्पन्न कराते हुए सदस्यता सूची 15 दिसम्बर 2019 तक प्रदेश कार्यालय 87/9. शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क, लखनऊ पर प्रस्तुत करें. ताकि ब्लॉक कार्यसमितियों के निर्वाचन सम्पन्न कराने की प्रक्रिया आरम्भ की जा सके।
भवदीय:
डा.(दिनेश चन्द्र शर्मा)
अध्यक्ष
(संजय सिंह)
महामंत्री