एटा : डीएलएड की परीक्षा 11 केंद्रों पर आज से
डीएलएड 2017 के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा से एक दिन पहले बुधवार को जहां कॉलेजों में प्रश्नपत्रों का वितरण हुआ। वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी से प्राप्त हुए प्रश्नपत्र कोषागार में सुरक्षित रखे जाने के साथ ही केंद्रों को आवंटित परीक्षार्थियों के अनुरूप उत्तर पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं। 11 केंद्रों पर 4350 प्रशिक्षुओं की परीक्षा को लेकर वहां सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन को फोर्स की उपलब्धता के लिए भी अवगत कराया गया है। ज्यादातर परीक्षा केंद्र मुख्यालय पर ही हैं। यहां दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जोकि प्रश्नपत्र खुलवाने से लेकर कॉपियां सील कराने तक पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें। वहीं समय से परीक्षा पूर्ण कराएं। 16 नवंबर को परीक्षाओं का समापन हो सकेगा। सहायक शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण मनोज कुमार गिरि ने भी सभी केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों को निर्देशों का अनुपालन कराने को कहा है।
’>>परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाई गईं उत्तर पुस्तिकाएं
’>>केंद्र व्यवस्थापकों को पेपर से एक घंटे पहले ही मिलेंगे प्रश्नपत्र