फर्रुखाबाद : 1379 में से 221 बच्चों ने नहीं लिया परीक्षा में भाग
शुक्रवार को प्राइमरी विद्यालय बढ़पुर में चल रही लर्निग आउटकम परीक्षा में कक्षा पांच के पंजीकृत 25 बच्चों में तीन बच्चे नहीं आए। छात्र अनुज कुमार ने प्रश्न संख्या चार व पांच व शिवा कुमार ने प्रश्न संख्या सात व नौ का उत्तर ओएमआर सीट पर भर रखा था। जब इन दोनों छात्रों से इन प्रश्नपत्रों के उत्तर पूछे तो दोनों ने गलत बताए। पूछने पर दोनों छात्रों ने कहा कि अपने अंदाज से गोला बना रहे हैं। यही हाल कन्या प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर का भी था। यहां भी बच्चे अंदाज से ही ओएमआर शीट पर उत्तर लिख रहे थे। नोडल अधिकारी बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज फरुखाबाद के प्रधानाचार्य एपी सिंह ने पर्यवेक्षक प्रीती भारद्वाज से बच्चों की अनुपस्थिति पूछी तो उन्होंने बताया कि कक्षा पांच के पंजीकृत 27 बच्चों में तीन गैरहाजिर हैं। कन्या प्राथमिक विद्यालय तलैया फजल इमाम में कक्षा पांच में पंजीकृत आठ बच्चों में पांच व प्राथमिक विद्यालय तलैया फजल इमाम में पंजीकृत 11 बच्चों में आठ बच्चे एक जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य सुनील कटियार ने पर्यवेक्षक रीता पांडेय से बच्चों को अलग-अलग बैठवाया। साथ ही कहा कि इतने कम बच्चे पंजीकृत हैं। फिर भी पूरे बच्चे परीक्षा देने नहीं आए।
’>>आउटकम लर्निंग परीक्षा में अनुपस्थित भी रहे बच्चे
’>>नोडल अधिकारियों ने विद्यालयों का किया निरीक्षण