बलरामपुर : 1450 बच्चों ने छोड़ दिया ज्ञान स्कूल परीक्षा
जिले के सभी नौ विकास खंडों के छात्र-छात्रओं की परीक्षा के लिए नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी व भगवती आदर्श इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा संयोजक एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली में तीनों केंद्रों पर 1118 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 374 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 1164 में से 458 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा के आयोजन में शिक्षक उमेश चंद्र, राकेश प्रताप सिंह व अन्य का विशेष सहयोग रहा। वहीं एक सामाजिक संस्था की ओर से टैलेंट खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पायनियर पब्लिक स्कूल, जीसस एंड मेरी स्कूल, एमजे एक्टिविटी इंटर कॉलेज सहित जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 1200 छात्र-छात्रओं ने प्रतिभाग किया।
एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित विद्याज्ञान परीक्षा देते छात्र ’ जागरण