वाराणसी : सीबीएसई परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित
सीबीएसई ने परीक्षाओं के साथ-साथ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कराने का निर्णय लिया है। ताकि परीक्षा के बीस दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किया जा सके। ऐसे में इस वर्ष परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा। गत सत्र सीबीएसई परीक्षा के 28 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले सत्र में इंटरमीडिएट का रिजल्ट दो मई को व हाईस्कूल का परिणाम छह मई को जारी हुआ था। इस वर्ष परीक्षा समाप्त होने के 20 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।