हरदोई : 1565 ने दी डीएलएड की परीक्षा, दो रहे अनुपस्थित
डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की दूसरे दिन की परीक्षा तीन पालियों में हुई। प्रथम पाली सुबह 10 से 11 बजे तक, द्वितीय पाली 12 से एक बजे तक और तृतीय पाली दोपहर दो से चार बजे के मध्य संपन्न हुई।
डीआइओएस वीके दुबे और डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी भारती ने सचल दस्ते के साथ परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। सचल दल में शामिल शिक्षकों ने प्रशिक्षुओं की तलाशी ली और कक्ष निरीक्षक को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने को निर्देशित किया।
डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 681 और जीजीआइसी में 233 पंजीकृत थे, जिसमें सभी प्रशिक्षु उपस्थित हुए। इसी तरह जीआइसी में 655 प्रशिक्षुओं में दो अनुपस्थित रहे। इस केंद्र पर 653 प्रशिक्षुओं ने उपस्थित दर्ज कराई।
डीएलएड की परीक्षा देकर बाहर आते परीक्षार्थी ’जागरण