सिद्धार्थनगर : लैब व प्रोजेक्टर से लैस होंगे 15 स्कूल
भ्रमण के बाद स्माइल फाउंडेशन के नेशनल मैनेजर ने विद्यालयों की जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। फाउंडेशन ने पहल की तो जिले का जूनियर हाईस्कूल बढ़नी, गोल्हौरा, जोगिया, लमतिहवां, परसा खुर्द, महादेव घुरहू, कल्यानियां, एकडेंगवां, रोहूडीला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठेला ग्रांट, राजकीय विद्यालय पचमोहनी में सभी इंतजाम किया जाएगा। इन विद्यालयों में 5870 छात्रएं अध्यननरत है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्माइल प्रोजेक्ट के नेशनल मैनेजर को लिखे पत्र में बताया है कि इन विद्यालयों की जरूरतों की जानकारी देते हुए पूर्व में दिए गए आश्वासन के आधार पर सुविधा व संसाधन मुहैया कराने को कहा है। जिससे कि यहां पर शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
’>>शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को डीएम ने की पहल
’>>स्कूलों को संसाधन उपलब्ध कराएगा स्माइल फाउंडेशन
विद्यालयों में होगा यह इंतजाम
इन विद्यालयों में इंग्लिश लैब सेट, डेस्कटॉप, प्रोजेक्टर, स्क्रीन, साफ्टवेयर, न्यूमरेसी लैब सेट अप, स्कूल के सपोर्ट के लिए जरूरत के सामान, आर ओ वाटर प्लांट, सोलर पैनल, शिक्षकों को टेक्निकल ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल का बेस लाइन सर्वे कराया जाएगा। जिसके आधार पर वहां पर छात्रों के लिए इंतजाम करने के साथ ही बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा। जिससे कि यहां के छात्रओं को आधुनिक विधि से शिक्षा दी जा सके।