प्रयागराज : डीएलएड संस्थाओं में प्रतियोगिताएं16 से
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: प्रदेशभर के डीएलएड प्रशिक्षण संस्थाओं में खेल की विविध प्रतियोगिताएं इसी माह शुरू हो रही हैं। खेल, योग, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण का अनिवार्य भाग है इनकी विभिन्न क्रियाओं से प्रशिक्षुओं को पारंगत करने व उनमें स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए आयोजन शुरू हो रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक संजय सिन्हा ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो को निर्देश जारी किया है।
डायट प्राचार्यो को जारी आदेश में कहा कि संस्थान के साथ जिले के सभी निजी डीएलएड संस्थानों में खेलकूद व योग प्रतियोगिताएं कराने का दायित्व उन पर है। महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 30 नवंबर के मध्य होगा, जबकि जिला स्तर पर एक से 10 दिसंबर तक प्रतियोगिताएं अनिवार्य रूप से पूरा करा लें। प्राचार्य को एथलेटिक्स के साथ जिले के चयनित अन्य कम से कम दो खेलों को कराने की कार्ययोजना भी बनानी होगी। बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, फुटबाल व योग शामिल हैं। निर्देश है कि एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी किन्हीं दो प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों की टीमों को मंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा। डायट, निजी डीएलएड संस्थान की जिला, मंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन, अनुश्रवण व निर्णय के लिए नोडल अधिकारी बागपत डायट के प्राचार्य विनय कुमार गिल व लखनऊ डायट के प्राचार्य डा. पवन सचान होंगे।