बरेली : क्या वजह रही कि मंडल के 16, बरेली में पांच स्कूल कर दिए गए डिबार
वरिष्ठ संवाददाता, बरेली । यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल होने से पहले बोर्ड ने डिबार स्कूलों की सूची जारी कर दी। इन स्कूलों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। मंडल में कुल 16 स्कूलों को डिबार घोषित किया गया है। इसमें बरेली और पीलीभीत के पांच-पांच, बदायूं के चार और शाहजहांपुर के दो स्कूल शामिल हैं। बोर्ड ने शनिवार को डिबार स्कूलों की सूची जारी की। इसमें बरेली के एए खान इंटर कॉलेज बिशारतगंज, सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज खेड़ा देवचरा, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज हिमकरपुर चमरौआ, किसान इंटर कॉलेज फरीदपुर और एचएन द्विवेदी इंटर कॉलेज हाफिजगंज नवाबगंज का नाम शामिल है।
एए खान ने वर्ष 2014 की हाईस्कूल की परीक्षा में 33 परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाया था। इस कारण केंद्र को डिबार किया गया। सर्वोदय जनकल्याण इंटर कालेज खेड़ा देवचरा ने वर्ष 2015 की परीक्षाओं में हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अनर्ह छात्रों को शामिल कराया था। डीआईओएस की रिपोर्ट के बाद कालेज को डिबार किया गया है। जवाहर लाल, चमरौआ को डीआईओएस की रिपोर्ट के कारण डिबार किया गया है। किसान इंटर कॉलेज में वर्ष 2016 में इंटर की परीक्षा के दौरान गणित की कॉपी में हेराफेरी की गई थी। इस कारण बोर्ड को डिबार की सूची में रखा गया है। एचएन द्विवेदी हाफिजगंज को वर्ष 2018 की डीआईओएस की रिपोर्ट के आधार पर डिबार किया गया है।