मैनपुरी : 177 शिक्षकों का क्यों नहीं हुआ सत्यापन
आयुक्त के पूर्व से तय कार्यालय निरीक्षण के काम को लेकर बीएसए कार्यालय में तैयारियां चल रही थी। आगमन से पहले भी कार्यालय से जाले और गंदगी साफ करवाई जाती रही। दोपहर को आए आयुक्त अनिल कुमार ने कार्यालय का निरीक्षण किया तो कई मामलों को लेकर बीएसए से सवाल भी किए। बड़े अफसर के सवालों के आगे सभी चुप्पी साधते नजर आए। आयुक्त ने बीएसए से 177 शिक्षकों का सत्यापन नहीं होने के बारे में पूछा तो बीएसए चुप दिखाई दिए। इस पर आयुक्त ने बीएसए से तत्काल ऐसे सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन जल्द कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह काम तो काफी पहले ही होना चाहिए था, देरी कैसे हो गई।
इसके बाद आयुक्त ने प्रेरणा एप को लेकर बीएसए से सवाल करते हुए इसके लागू होने में देरी पर नाराजगी जताई। बाद में आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि बीएसए को 177 शिक्षकों को सत्यापन जल्द कराने और प्रेरणा एप को ठीक से लागू करने को कहा है। इन कामों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, आयुक्त के निरीक्षण को लेकर तमाम बाबूगिरी करने वाले शिक्षक कार्यालय से नदारद दिखे, जबकि अक्सर गायब रहने वाले बाबू कुर्सियों से चिपके नजर आए।
सोमवार को आगरा आयुक्त अनिल कुमार ने किया जिले का दौरा, सवालों के सामने उलझ गए अधिकारी