संतकबीरनगर : महज 17 फीसद बच्चों के मिला स्वेटर
पुराना बकाया न मिलने से समस्या : परिषदीय के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गत वर्ष शिक्षकों ने स्वयं के निधि से स्वेटर बंटवा था। पुरानी संख्या के आधार पर दो सौ रुपया का भुगतान मिलने से बकाया रहा गया। इसके बाद स्वेटर में खर्च किया गया धनराशि शिक्षकों को नहीं मिल सका।
’>>1,33,956 बच्चों को दिया जाना है स्वेटर
’>>खलीलाबाद ब्लाक में महज चार हजार हो सका उपलब्ध
शीघ्र होगा वितरण
बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वेटर मिलना शुरू हो गया है। शुक्रवार से ब्लाक वार सत्यापक का कार्य पूरा करके बच्चों को स्वेटर दिया जाएगा।