एटा : 1937 बेसिक स्कूलों में हुई लर्निंग आउटकम परीक्षा
शासन के निर्देश पर कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम परीक्षा ओएमआर सीट पर हुई। परीक्षा में शतफीसद नामांकित बच्चों को शामिल कराने के निर्देश के चलते सुबह से ही शिक्षक बच्चों को ढूंढकर स्कूल तक लाने में जुटे रहे। दो घंटे की परीक्षा थी। परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी आरएन सिंह ने जैथरा प्रथम, मुइउद्दीनपुर सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैथरा का भी निरीक्षण किया। कस्तूरबा स्कूल में शिक्षकों को बालिकाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उधर बीएसए संजय सिंह ने सकीट क्षेत्र में परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कवार द्वितीय, नगला हमीर, चपरई, दोदलपुर, सऊआपुर, नगला भजुआ, निधौली खुर्द प्रथम व द्वितीय स्कूलों में परीक्षा को विधिवत होते पाया। निरीक्षण में उन्हें कहीं साफ-सफाई। वहीं अन्य खामियां मिलीं, जिन्हें सुधार के निर्देश दिए गए। प्रा.वि. चपरई, कवार द्वितीय पर बच्चे कम थे। नगला भजुआ, निधौली खुर्द व सऊआ पुर में शतफीसद उपस्थिति मिली। इसके अलावा जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में जिला स्तरीय अधिकारी और न्याय पंचायत स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी निरीक्षण में लगे रहे। परीक्षा का हौबा और मानक पूरे करने की चुनौती शिक्षकों पर रही। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ही प्रश्नपत्र खोले गए और उत्तर पुस्तिका सील की गईं। बीएसए ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व बच्चों की उपस्थिति भी बेहतर रही है।
जैथरा में प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर लर्निग आउटकम परीक्षा का जायजा लेते नोडल अधिकारी आरएन सिंह ’ जागरण
सकीट क्षेत्र के स्कूल में लर्निग आउटकम परीक्षा का निरीक्षण करते बीएसए संजय सिंह ’