गोरखपुर : 196 परीक्षा केंद्रों पर लगी जनपदीय समिति की मुहर
इन कारणों से कटे 25 विद्यालयों के नाम: जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति ने 25 केंद्रों को प्रस्तावित सूची से हटाया है। इनमें से पांच विद्यालय ऐसे हैं जो नकल के आरोप में पहले से ही काली सूची में हैं। दस विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने लिखकर दे दिया था कि उन्हें केंद्र न बनाया जाए। जबकि दस अन्य विद्यालयों में एसडीएम की जांच में राउटर, सीसी कैमरा व लिंटर्ड भवन नहीं मिले। बोर्ड द्वारा तय मानक पर खरा नहीं उतरने के कारण इन्हें इस बार केंद्र नहीं बनाया गया।
वीडियो कांफ्रेसिंग से प्रमुख सचिव ने ली जानकारी: एनआइसी में हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया से बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची के संबंध में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों को हिदायत दी कि बुधवार को रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर हर हाल में सूची अपलोड कर दी जाए। उन्होंने राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाए जाने के बारे में भी जानकारी ली। डीआइओएस ने बताया कि जनपद के सभी पांच राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।