लखनऊ : समस्त माण्डलिक मंत्री को सूच्य हो कि महासंघ द्वारा दिनांक 21 नवम्बर 2019 को ईको गार्डेन लखनऊ में "शिक्षक सम्मान बचाओ महारैली" में जिन ब्लाकों के अध्यक्ष/मंत्री दो बसों से अधिक संख्या में शिक्षकों के साथ महारैली को सफल बनाने में प्रतिभाग सुनिश्चित कराया था को सम्मानित किये जाने के हेतु प्रदेश कार्यालय को सूची प्रेषण के सम्बंध में ।
पत्रांक : ............592
दिनांक : 22-11-2019.
सेवा में,
समस्त माण्डलिक संगठन मंत्री
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
महोदय,
प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु संघ
द्वारा सरकार का ध्यानाकर्षण कराने हेतु दिनांक 21 नवम्बर 2019 को राजधानी लखनऊ में शिक्षक सम्मान बचाओ महारैली आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश के शिक्षकों का अपार सहयोग व समर्थन प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी शिक्षक एवं पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। आप की भारी संख्याबल के सापेक्ष साकारात्मक परिणाम मिलने की भी पूरी सम्भावना है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह निर्णय लिया है कि जिन ब्लॉक कार्यसमितियों से दो बसों से अधिक संख्या में शिक्षक महारैली में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं उन ब्लॉक कार्यसमितियों के अध्यक्ष व मंत्री को प्रदेश कार्यसमिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त की श्रेणी में आने वाले ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्रियों के नामों की सूची प्रदेश कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने
का कष्ट करें। ऐसे ब्लॉक जो अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने में अक्षम रहे उन ब्लॉकों के अध्यक्ष व मंत्रियों के नामों की सूची भी प्रेषित करने का कष्ट करें।
भवदीय:
डा.(दिनेश चन्द्र शर्मा)
अध्यक्ष
(संजय सिंह)
महामंत्री