नई दिल्ली : आयकर के 21 और अधिकारी कई तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त के कारण किये गये रिटायर
बुधवार को जिन अधिकारियों पर गाज गिरी है उन पर जिस तरह के आरोप लगे हैं वे न सिर्फ गंभीर हैं बल्कि इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि आयकर विभाग में भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें कितनी गहरी कर ली हैं। बीकानेर के एक अधिकारी एच के फुलवारिया पर 50 हजार रुपये का घूस लेने का आरोप है। इसी तरह से उज्जैन के अजय विरेह के घर पर सीबीआइ ने छापा मारा था। मुंबई के आइटीओ विजय कुमार कोहड और मुंबई की प्रीता बाबुकुट्टन को घूस लेत सीबीआइ ने पकड़ा था। तरुण राय, विनोद कुमार पाल भी जबरदस्ती सेवानिवृत्त किये गए अधिकारियों में शामिल है। हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजमुंद्रा के भी कुछ अधिकारियों को बाहर किया गया है।
साभार : दैनिक जागरण