कानपुर नगर : 22.03.2017 द्वारा पदोन्नति के उपरान्त कार्यभार ग्रहण करने वाले समस्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण तिथि से पदोन्नति पद के वेतन का भुगतान विषयक
कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा कानपुर नगर।
पत्रांक/ले0सं0/
/2019-20 दिनाँक:-20.11-2015
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
नगर क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्र,
कानपुर नगर।
कृपया आपके विकास खण्ड के शिक्षकों का प्र0अ0 पद पर पदोन्नति आदेश जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर के कार्यालय आदेश पदोन्नति/9433-41/2016-17 दि0 30.08 2016 द्वारा किया गया था। पदोन्नति के पश्चात प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायालय में याचिका सं0 11010/2017 योजित हुई थी। तदनुसार याचिका सं0 11010/2017 में पारित आदेश दि0 09.02.2017 के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर ने पत्रांक पदोन्नति/25185-89/2016-17 दि0 22.03.2017 द्वारा पदोन्नति के उपरान्त कार्यभार ग्रहण करने वाले समस्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण तिथि से पदोन्नति पद के वेतन का भुगतान कराने का निर्णय लिया गया था। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष उ0 प्र0 ज० हा० स्कूल पू0 मा० शिक्षक संघ कानपुर नगर द्वारा अब तक पदोन्नति के फलस्वरुप कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान न हो पाने के फलस्वरुप अपना प्रत्यावेदन दि0 06.11.2019 अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत किया गया है तथा अवशेष वेतन भुगतान कराने की मांग की गई है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण का भली भांति परीक्षण करते हुए
आख्या सहित उक्त प्रकार के शिक्षकों का अवशेष देयक शीघ इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दि0 09.03.2017 के अनुपालन से सम्बन्धित है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पर आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
(फूल चन्द्र गुप्ता)
वित्त एवं लेखाधिकारी
बेसिक शिक्षा कानपुर नगर।
पृ०सं०/ले०सं०/ 1362-6"
/2019-20 तदिनांक
प्रतिलिपि:- 1.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
2.श्री योगेन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष उ0 प्र0 जू0 हा० स्कूल पू० मा० शिक्षक संघ
कानपुर नगर को सूचनार्थ प्रेषित
वित्त एवं लेखाधिकारी
बेसिक शिक्षा कानपुर नगर।