लखनऊ : छह डीआइओएस बदले, 22 बेसिक में स्थानांतरित
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों प्रोन्नति पाए लखनऊ के बीएसए अमरकांत सिंह को बरेली का डीआइओएस बनाया गया है। प्रोन्नति पाने वालों में कानपुर नगर के बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी को जौनपुर का डीआइओएस बनाया गया है। अभी तक राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ के प्राचार्य रहे सर्वदानंद भी प्रमोशन पाए थे और अब इन्हें प्रतापगढ़ का नया डीआइओएस बनाया गया है। प्रोन्नत होने वालों में ओमदत्त सिंह को बागपत का डीआइओएस बनाया गया है। अंबेडकरनगर के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के उप प्राचार्य हृदय नारायण त्रिपाठी को औरैया का डीआइओएस बनाया गया है। सहायक शिक्षा निदेशक खेल जयकरन लाल वर्मा को अमेठी का डीआइओएस बनाया गया है। जौनपुर के डीआइओएस बृजेश मिश्र का स्थानांतरण सहायक शिक्षा निदेशक पत्रचार के पद पर किया गया है। तनुजा मिश्र को सहायक शिक्षा निदेशक (भवन) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, अभी तक बहराइच के बीएसए रहे श्याम किशोर तिवारी भी प्रोन्नति पाकर कानपुर नगर के डीआइओएस द्वितीय बनाए गए हैं। बालमुकुंद को सहारनपुर का डीआइओएस द्वितीय, शौकीन सिंह यादव को मेरठ का डीआइओएस द्वितीय, राजेंद्र सिंह को आगरा का डीआइओएस द्वितीय बनाया गया है। वहीं प्रतिभा मिश्र को सहायक शिक्षा निदेशक खेल, मनोज कुमार वर्मा व क्षमता को सहायक शिक्षा निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान बनाया गया है।
इसी तरह 22शिक्षाधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा विभाग से बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है। इसमें बागपत के डीआइओएस बृजेंद्र कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है। अमेठी के डीआइओएस नंदलाल गुप्ता को भी बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है। सोमारू प्रधान, संतोष कुमार मिश्र, जय प्रकाश, ओम प्रकाश, शेष बाला देवी, प्रवेश कुमार, पूरन सिंह, देवेंद्र कुमार, प्रताप नारायण सिंह, प्रणव सिंह, कृपा शंकर वर्मा, योगराज सिंह, केशरी नारायण कपूर, विकायल, लता कुमारी , गिरवर सिंह, स्कंद शुक्ला, राजेश कुमार श्रीवास, आनंद कुमार पांडेय और ऋचा जोशी को भी माध्यमिक शिक्षा विभाग से बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन्हें भी बीते दिनों उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क श्रेणी में प्रोन्नति मिली थी।
अमेठी, बरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, औरेया और बागपत में नए डीआइओएस तैनात किए गए