गोरखपुर : यूपी बोर्ड ने कसा शिकंजा, 23 स्कूल डिबार
बोर्ड से डिबार हुए स्कूलों की सूची जारी होने के बाद केंद्र बनने की आस पाले विद्यालयों की मंशा पर पानी फिर गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक, सप्तम मंडल योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि डिबार किए गए विद्यालयों में कुछ ऐसे भी हैं जो तीन साल के लिए किए गए हैं। गोरखपुर के छह, देवरिया व सिद्धार्थनगर के चार-चार, कुशीनगर के तीन जबकि महराजगंज, बस्ती और संतकबीरनगर के दो-दो विद्यालय डिबार सूची में शामिल हैं।
यह विद्यालय हुए डिबार
गोरखपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस उमावि मुहम्मदपुर चौरीचौरा, कैप्टन रामदास इंटर कालेज बनौली भैसला सहजनवां, श्रीमती राजकली इंटर कालेज अराव जगदीश, योगी पंडित राममूर्ति मेमोरियल मार्डन पब्लिक इंटर कालेज रामपुर पड़ाव खोराबार, आदर्श कन्या इंटर कालेज श्यामनगर मोहरीपुर, इंद्रपाल इंटर कालेज फरेनिया बुजुर्ग कुंवरपुर।
देवरिया : आदर्श स्व.जियावान उमावि बेलवा बाजार, सेराज इंटर कालेज मेहरौना, श्रीआरडीएस उमावि रामपुर तिलकटही, कदमासती इंका खडेसर।
कुशीनगर : सेहर सैनिक इंटर कालेज साखोपार, इंका बेदूपार बाबा तरया सुजान, कांति देवी इंका सोहरौना।
महराजगंज : सुभागी देवी माध्यमिक विद्यालय इंटर कालेज इलाहाबाद, देवलाली कन्या इंका बांसपार बेजौली।
सिद्धार्थनगर : राधाकृष्ण इंका तलपुरवा, जवाहर लाल नेहरू स्मारक उमावि अशोगया, जनता इंका गौराबाजार, श्रीमती राजदेई इंका खुनियाव।
बस्ती : उदयराज सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय चित्रखोर धौरूखेड़, दयानंद सरस्वती विद्यालय इंका रामलखन महदेवा।
संतकबीरनगर : राष्ट्रीय इंका बौरब्यास व श्री सीताराम कौशल्या देवी कन्या इंका देवलसा।
जनपद में 196 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। प्रस्तावित सूची में 196 विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं, जो गत वर्ष की तुलना में 15 कम हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 4277 परीक्षार्थियों के घटने से इस बार दो सौ से भी कम परीक्षा केंद्र बने हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों से 14 नवंबर तक आपत्ति से संबंधित प्रत्यावेदन मांगें हैं, ताकि उसे जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर समय से निस्तारित किया जा सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वह प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का परीक्षण कर लें। यदि कोई आपत्ति है तो 14 नवंबर तक जिविनि कार्यालय में दर्ज करा दें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
’>>प्रस्तावित सूची पर डीआइओएस ने विद्यालयों से मांगी आपत्ति
’>>14 नवंबर के बाद नहीं स्वीकार होंगे आपत्तियों के प्रत्यावेदन
2018-19 में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थी
परीक्षार्थी>>संस्थागत>>व्यक्तिगत हाईस्कूल>>81157>>638
इंटर>>68529>>1365
2019-20 में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थी
परीक्षार्थी>>संस्थागत>>व्यक्तिगत हाईस्कूल>>78524>>262
इंटर>>67465>>1161
बोर्ड से सूची जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र बनने की स्कूलों की उम्मीद ध्वस्त