जौनपुर : प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूरअली, विकास-खण्ड शाहगंज, का दिनांक 23.11.2019 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा किये गये निरीक्षण के सम्बन्ध में ।
कार्यालय : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर
पत्रांक : वे0/8939.५५
/2019-20 दिनांक 25.11.19
कार्यालय-आदेश
विषय - प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूरअली, विकास-खण्ड शाहगंज, का दिनांक 23.11.2019 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा किये गये निरीक्षण के सम्बन्ध में ।
प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूरअली, विकास-खण्ड शाहगंज का जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 23.11.2019 को दिन में 2.15 बजे औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय श्री राम शकल यादव, सहायक अध्यापक, बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिस कारण श्री राम शकल यादव का दिनांक 23.11.2019 को (एक दिन) का वेतन अवरुद्ध किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 01 में कुल नामांकन 25 के सापेक्ष 08, कक्षा 02 में कुल नामांकन 17 के सापेक्ष 6, कक्षा 03 में कुल नामांकन 28 के सापेक्ष 12, कक्षा 04 में कुल नामांकन 23 के सापेक्ष 05 एवं कक्षा 05 में कल नामांकन 20 के सापेक्ष 04 बच्चे उपस्थित पाये गये। नामांकन के
सापेक्ष उपस्थिति तथा उनकी अधिगम क्षमता अति न्यून पायी गई जो अत्यन्त खेदजनक है। इस हेतु विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती फला देवी के साथ समस्त अध्यापकों को सचेत किया जाता है कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व अधिगम क्षमता हेतु विशेष ध्यान अपेक्षित है।
उक्त अनियमितता के दृष्टिगत खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अपना लिखित स्पष्टीकरण 05 दिवस में उपलब्ध कराना सनिश्चित करें कि क्यों न शिथिल पर्यवेक्षण हेतु आपके विरुद्ध कार्यवाही कर दी जाये?
डा०(राजेन्द्र सिंह)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जौनपुर।
पृ०सं०: बे0/
/2019-20 दिनांक उक्त्व त्।
प्रतिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. जिलाधिकारी, जौनपुर को सादर अवलोकनार्थ।
2. मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर।
3. सहायक शिक्षा निदेशक (वे).. वाराणसी मण्डल, वाराणसी।
4. वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा). जौनपुर।
5.खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहगंज को उक्त के अनुपालन हेतु।
6. प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूर अली, विकास-खण्ड शाहगंज के समस्त स्टाफ को उक्त के अनुपालन हेतु।
7. गार्ड फाइल।
डा०(राजेन्द्र सिंह)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जौनपुर