राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर (जेएचटी)-2019 पेपर -1 की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 26 नवंबर को देशभर में एक पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। उक्त परीक्षा में देशभर में 89,610 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश व बिहार के अंतर्गत आने वाले मध्य क्षेत्र में 23,230 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
मध्य क्षेत्र में परीक्षा के लिए 16 शहरों में 72 केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट से अपनी परीक्षा का शहर व केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र शुक्रवार को एसएससी की वेबसाइट में अपलोड कर दिया जाएगा।
यूपी में 11 और बिहार में 14 केंद्रों में होगी परीक्षा
जेएचटी-2019 पेपर-1 की परीक्षा के लिए यूपी के 11 शहरों में 58 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बिहार प्रांत के पांच शहरों में 14 केंद्रों में परीक्षा होगी। आगरा में सात केंद्रों में 2205, अलीगढ़ में एक केंद्र में 262, आरा में एक केंद्र में 230, बरेली में दो केंद्र में 1014, भागलपुर में एक केंद्र में 455, गोरखपुर में एक केंद्र में 650, कानपुर में आठ केंद्र में 3332, लखनऊ में 11 केंद्र में 3358, मेरठ में दो केंद्र में 1133, मुरादाबाद में एक केंद्र में 460, मुजफ्फरनगर में दो केंद्र में 353, मुजफ्फरपुर में तीन केंद्र में 1054, पटना में आठ केंद्र में 3530, प्रयागराज में 10 केंद्र में 1986, पूर्णिया में एक केंद्र में 290, वाराणसी में 13 केंद्र में 2918 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।