गोरखपुर : डीएल के लिए अब 240 आवेदक दे सकेंगे टेस्ट
गोरखपुर | वरिष्ठ संवाददाता** । आरटीओ में ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबी वेटिंग को देखते हुए एक दिन में टेस्ट देने वाले आवेदकों की संख्या 220 से बढ़ाकर 240 कर दी गई है। इसके लिए आरटीओ प्रशासन कम्प्यूटर की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी कर रहा है।
ऑनलाइन आवेदन में डेट ना मिलने की आ रही दिक्कत को देखते हुए आरटीओ ने अब 220 से बढ़ाकर 240 का स्लॉट कर दिया है। डीएल की वेटिंग बढ़ने से लोगों को तीन महीने से अधिक का इंतजार करना पड़ रहा है। आरटीओ के बाहर ऑनलाइन फार्म भरने वाले दुकानदारों का कहना है कि पहले आसानी से टेस्ट की तारीख मिल जाती थी। अब तो देर रात एक बजे आवेदन करने पर भी मुश्किल से ही डेट मिल रही है। एआरटीओ श्याम लाल ने बताया कि आवेदकों को डीएल बनवाने के लिए टेस्ट की तारीख नहीं मिल पा रही थी। इसके लिए अब स्लॉट बढ़ाया जा रहा है। अब एक दिन में 240 आवेदक टेस्ट दे सकेंगे।