महराजगंज : 2500 बच्चों ने किया प्रतिभाग
एसोसिएशन के सचिव महेंद्रानंद जायसवाल ने बताया कि बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ब्लॉकों की परीक्षा समाप्ति के बाद एमडीएसए की वेबसाइट पर 17 नवंबर तक बच्चों का परीक्षाफल अपलोड कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की फाइनल परीक्षा 24 नवंबर को बिशप एकेडमी महराजगंज में कराई जाएगी।
अध्यक्ष एनबी पाल ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों के सहयोग को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपाध्यक्ष संतोष पांडेय ने इस परीक्षा को एक महत्वपूर्ण परीक्षा बताते हुए बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप शुभकामना दी। उपसचिव रत्नेश चंद्रा ने ऐसे कार्यक्रम को महराजगंज जिले के लिए वरदान बताया । इस अवसर पर दुर्गेश सिंह, जीवेष मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सेंट जेवियर्स स्कूल में परीक्षा देते छात्र-छात्रएं ’ जागरण
चित्रकला प्रतियोगिता में सतीश ने मारी बाजी
जासं, महराजगंज : स्थानीय सिटी मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल जयप्रकाश नगर में बुधवार को खेल सप्ताह के पांचवे दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षानुसार बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा सात के सतीश कुमार प्रथम, विपुल कुमार द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में सतीश प्रथम प्रथम, अमित द्वितीय रहे। दौड़ प्रतियोगिता में ¨प्रस पासवान प्रथम, आदर्श पासवान द्वितीय, लड़कियों में भावना पांडेय प्रथम व प्रिया राय द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह एलकेजी में रितिक कुमार प्रथम कुमारी पूर्णिमा द्वितीय रही। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने पुरस्कृत करते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर कृष्णमुरारी लाल, शोभा देवी, बबिता, नंदनी, प्रतिभा पटेल, शंभू, अजय व संजय आदि उपस्थित रहे।