गोरखपुर : 25 तक परिषदीय बच्चों को स्वेटर देने के निर्देश
गोरखपुर | कार्यालय संवाददाता** प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को 25 नवम्बर तक स्वेटर मिल जाने चाहिए। ये निर्देश वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने बीएसए एवं एबीएसए को सोमवार को दिये। महानिदेशक ने बीएसए को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों को ठण्ड बढ़ने से पहले ही स्वेटर मुहैया करा दिया जाए। महानिदेशक ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा मीटिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में बीएसए भूपेन्द्र नरायन सिंह समेत एबीएसए को कई निर्देश दिए। इस मीटिंग में सबसे अहम मुद्दा बच्चों को समय से स्वेटर मिलने का ही रहा। इसके साथ ही लर्निंग आउट कम का एग्जाम जो कि अभी 8 नवंबर को हुआ है, उसका विवरण 25 नवंबर तक हर हाल में अपलोड करने के निदेर्श दिये गए। प्रणव एप पर समय से विवरण उपलब्ध होने पर लखनऊ से इसका रिजल्ट समय घोषित हो सकेगा।
इसी क्रम में मानव संपदा पोर्टल के प्रयोग को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी महानिदेशक ने दिया।