लखनऊ : छात्रवृत्ति के 2.5 करोड़ डकारने वाला बैंक दलाल बलिया से गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 2.5 करोड़ छात्रवृत्ति की धनराशि डकारने वाले बैंक दलाल हंसनाथ यादव को बलिया से गिरफ्तार कर लिया है। डीजी ईओडब्ल्यू आरपी सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
हंसनाथ मूल रूप से बलिया का ही रहने वाला है लेकिन वर्तमान में वह मऊ जिले के नई बस्ती भीटी में रह रहा था। बलिया जिले के उभांव थाने में वर्ष 2015 में उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 409 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बलिया में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि बैंक में छात्रों व दलालों के फर्जी खाते खुलवाकर 2,51,07967 रुपये की जमा व निकासी दिखाकर गबन कर लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विवेचना ईओडब्ल्यू वाराणसी सेक्टर को सौंप दी गई थी।
मामले की विवेचना में हंसनाथ यादव का नाम प्रकाश में आया। वर्ष 2011 में हंसनाथ एक निजी जीवन बीमा कंपनी में काम करता था। उसने जिला सहकारी बैंक बलिया के शाखा प्रबंधक रियाजुद्दीन अंसारी व कैशियर हीरामन राम आदि से साठगांठ करके छात्रवृत्ति योजना की धनराशि का गबन कर लिया। इस संबंध में ईओडब्ल्यू वाराणसी सेक्टर के एसपी सतेन्द्र कुमार ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। लंबे समय तक दबिश के बाद इंस्पेक्टर शिवाकांत तिवारी, हेड कांस्टेबल संजय सिंह व कांस्टेबल विनीत कुमार पांडेय की टीम ने अभियुक्त हंसनाथ यादव को बलिया शहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हंसनाथ ने बताया कि बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पैसे का लालच देकर मेरा खाता बैंक में खुलवाया था। मेरे खाते में धनराशि की पोस्टिंग करके मुझसे निकलवा लिया जाता था।