प्रयागराज : प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों को 30 तक देना होगा दस्तावेज
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (इंटर कॉलेज) स्क्रीनिंग परीक्षा 2015 के सफल अभ्यर्थियों से शैक्षिक दस्तावेज मांगे हैं। सीधी भर्ती के तहत हंिदूी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित विषय के 22 प्रवक्ता पद की स्क्रीनिंग परीक्षा चार अक्टूबर 2015 को कराई गई थी। परीक्षा की श्रेणीवार पदों के सापेक्ष आठ गुना की मेरिट निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नंबर व अनुक्रमांक आयोग की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। तय मानक के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों से 30 नवंबर तक समस्त शैक्षिक दस्तावेज, आरक्षण के दावे का नवीनतम निर्धारित प्रमाण पत्र मांगा गया है। अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट के जरिए या व्यक्तिगत रूप से आयोग आकर दस्तावेज दे सकते हैं। आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद साक्षात्कार की तारीख घोषित की जाएगी।