फर्रुखाबाद : एडी बेसिक के निरीक्षण के दौरान 30 फीसद ही मिले बच्चे
एडी बेसिक केसी भारती ने बाल दिवस के दिन विद्यालयों का निरीक्षण किया। खुदागंज प्राथमिक विद्यालय में 130 के सापेक्ष मात्र 32 बच्चे मौजूद मिले। एडी बेसिक ने बच्चों के जूते मोजे तथा निश्शुल्क दिए गए बैग की जानकारी ली। इस पर बताया गया कि बाल दिवस के कारण अधिकांश बच्चे बैग लेकर नहीं आए हैं। इसके बाद एडी बेसिक प्राथमिक विद्यालय बलीपुर पहुंचे। जहां 300 के सापेक्ष मात्र 55 बच्चे तथा परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 188 के सापेक्ष 42 बच्चे मौजूद मिले। यहां भी बच्चों से जूते मोजे व निश्शुल्क मिलने वाले बैग की जानकारी ली। एडी बेसिक ने खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी को निर्देश दिए यदि किसी बच्चे का बैग फटा हो तो उसे तत्काल बदला जाए।