गोरखपुर : 33वीं बाल क्रीड़ा में गोरखपुर के छात्रों का जलवा
पूर्व माध्यमिक स्तर के बालक फुटबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर प्रथम व कुशीनगर दूसरे स्थान पर रहा। बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में देवरिया प्रथम व गोरखपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन बालक में गोरखपुर प्रथम व देवरिया दूसरे, बालिका में देवरिया प्रथम व गोरखपुर को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी बालिका में कुशीनगर प्रथम व देवरिया को दूसरा स्थान मिला।
प्राथमिक वर्ग खो खो बालक में गोरखपुर को प्रथम, देवरिया को दूसरा, बालिका में गोरखपुर को प्रथम व कुशीनगर को दूसरा स्थान मिला। टेबल टेनिस बालक और बालिका में गोरखपुर प्रथम व देवरिया दूसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की कबड्डी बालक प्रतियोगिता में देवरिया प्रथम व महराजगंज दूसरे स्थान पर रहा। खो खो बालक में गोरखपुर प्रथम व देवरिया दूसरे स्थान पर रहा।
इससे पूर्व शक्ति नगर वार्ड के पार्षद आलोक सिंह विशेन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व माध्यमिक स्तर के बालक क्रिकेट में देवरिया प्रथम व गोरखपुर द्वितीय, बालिका में गोरखपुर प्रथम व देवरिया की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबाल में देवरिया प्रथम व गोरखपुर द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में गोरखपुर प्रथम व देवरिया द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की लंबी कूद बालक में महराजगंज प्रथम, देवरिया द्वितीय व महराजगंज तृतीय, बालिका वर्ग में देवरिया प्रथम, गोरखपुर द्वितीय व महराजगंज की टीम तीसरे स्थान पर रही। पूर्व माध्यमिक स्तर के बालक लंबी कूद में गोरखपुर प्रथम, कुशीनगर द्वितीय और बालिका वर्ग में गोरखपुर प्रथम, देवरिया द्वितीय और कुशीनगर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
रीजनल स्टेडियम में आयोजित मंडलीय खेलकू द प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी ’ जागरण