गोरखपुर : पहली बार परीक्षा केंद्र बनेंगे 41 विद्यालय
बोर्ड के नियमों पर गौर करें तो यदि कोई विद्यालय परीक्षा केंद्र बनता है तो जब तब उसे विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती वह लगातार पांच वर्ष तक केंद्र रह सकता है। यदि उन्हें केंद्र नहीं बनाया जा रहा है तो इसका क्या कारण है, यह संबंधित विद्यालय को बताया जाना चाहिए। लेकिन इन विद्यालयों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचायरें में रोष है।
जिला विद्यालय निरीक्षक भदौरिया ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बोर्ड ने इस बार 56 विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया है। इन्हें केंद्र न बनाने का कोई कारण स्पष्ट नहीं है। इस बार सूची में 41 नए विद्यालय शामिल किए गए हैं।