महराजगंज : पहली बार हुई ओएमआर शीट पर परीक्षा, बच्चों को कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के देने थे उत्तर।
परिषदीय विद्यालय के इतिहास में पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। 10:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:30 संपन्न हुई ।
बच्चों को कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने थे।
विद्यालयों पर परीक्षा के दौरान ब्लाक क्षेत्र के ही पर्यवेक्षक बने प्रधानाध्यापकों द्वारा सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा के दौरान निरीक्षण कार्य भी हुआ। परीक्षा सकुशल एवं नकल विहीन कराने हेतु सचल दस्ता के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक मिड डे मील शैलेंद्र वर्मा की टीम पूरे दिन विद्यालयों का निरीक्षण करती रही।
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के स्तर को जांचने के लिए शुक्रवार को कराई गई लर्निंग आउटकम की परीक्षा में लापरवाही की पोल खुल गई । दोपहर 12:30 बजे ही समाप्त परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की संख्या जिले के नौ खंड शिक्षा अधिकारी रात आठ बजे तक बीएसए को नहीं उपलब्ध करा सके। अनुपस्थित छात्रों की संख्या बताने में देरी करने के पीछे लापरवाही है या खेल यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस कार्यप्रणाली ने बीएसए के आदेशों के अनुपालन की पोल खोलकर रख दी है।जिले के 2127 परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की परीक्षा संपन्न कराते हुए उत्तर पुस्तिकाएं बीआरसी कार्यालय पर जमा की जाएंगी, एवं उससे संबधित रिपोर्ट बीएसए कार्यालय व डायट को देनी थी, इसके लिए सभी पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी भी तय गई थी। लेकिन शुक्रवार की रात आठ बजे तक सदर, फरेंदा व धानी को छोड़ अनुपस्थित बच्चों की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ने नही दी थी। बीएसए ने बताया कि लापरवाही पर जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।