प्रयागराज : यूपी प्रवक्ता भर्ती 57 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज | राजकीय महाविद्यालयों में 25 विषयों के प्रवक्ता की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 रविवार को लखनऊ और प्रयागराज में 11 से 1 बजे की पाली में हुई। दोनों शहरों के 99 केंद्रों पर हुई परीक्षा के लिए 47033 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 20098 (42.73 प्रतिशत) उपस्थित हुए। 26935 (57 फीसदी) आवेदकों ने परीक्षा छोड़ दी।
लखनऊ में इतिहास, अंग्रेजी, गणित, गृह विज्ञान, जन्तु विज्ञान, भौतिक, मनोविज्ञान, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, समाजशास्त्र व हिन्दी के 11 विषयों के लिए 62 केंद्र बनाए गए थे। कुल 29961 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 13101 (43.72 प्रतिशत) परीक्षा में शामिल हुए और 16860 अभ्यर्थियों ने पेपर छोड़ दिया। वहीं प्रयागराज में अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, उर्दू, प्राचीन इतिहास, भूगोल, मानवशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, संस्कृत, सैन्य विज्ञान/रक्षा अध्ययन, संगीत गायन, बीएड, दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी व फारसी कुल 14 विषयों के लिए 37 केंद्र बनाए गए थे। 17072 अभ्यर्थियों में से 6997 (40.98 फीसदी) उपस्थित हुए और 10075 ने पेपर छोड़ दिया।
शिक्षाशास्त्र में महज 15 प्रतिशत रहे उपस्थित: राजकीय डिग्री कॉलेज की प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा सर्वाधिक शिक्षाशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। इस विषय के लिए पंजीकृत 2084 अभ्यर्थियों में से 318 (15.25 प्रतिशत) परीक्षा देने पहुंचे।