मथुरा : 59 बीएड डिग्री धारक निलंबित शिक्षकों ने एसआईटी के दावे को किया खारिज
आगरा ब्यूरो मथुरा। एसआईटी की ओर से फर्जी और टेंपर्ड घोषित की गई बीएड की डिग्री को लेकर जनपद के 59 निलंबित शिक्षकों ने मंगलवार को जिला स्तरीय जांच समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। संबंधित निलंबित शिक्षकों ने एसआईटी के दावे को अपने साक्ष्यों के आधार पर खारिज किया है।
एसआईटी ने डॉ. बीआर आंबेडकर विवि आगरा की शैक्षिक सत्र 2004-05 की 4700 बीएड डिग्री को फर्जी और टेंपर्ड घोषित किया है। इसमें 59 डिग्री जनपद के परिषदीय शिक्षकों की पाई गई हैं, जिन्हें विभागीय आदेश पर बीएसए मथुरा द्वारा निलंबित किया जा चुका है। मंगलवार को निलंबित शिक्षकों ने उपरोक्त डिग्री के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष अपने साक्ष्य प्रस्तुत किए।
इसमें 25 निलंबित शिक्षक टेंपर्ड और 34 निलंबित शिक्षक फर्जी डिग्री के आरोप से जुड़े हुए थे। समिति में खंडशिक्षाधिकारी नंदगांव प्रमोद कुमार, नगर शिक्षाधिकारी उमादेवी, एओ प्रतिनिधि सुरेश वर्मा मौजूद रहे। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि समिति उक्त प्रत्यावेदन और साक्ष्यों की जांच उपरांत अपना फैसला लेगी।