लखनऊ : शिक्षक का ब्योरा पोर्टल पर नहीं तो वेतन रुकेगा, मानव संपदा पोर्टल पर ब्योरा देने में तेजी लाने के निर्देश, जहां हुआ है 60 फीसदी से कम शिक्षकों का सत्यापन
एसटीएफ से कराया जाएगा सत्यापन
यदि शिक्षकों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा या सत्यापित नहीं होगा तो ऐसे लोगों का योग्यता प्रमाण पत्र एसटीएफ से सत्यापित कराया जाएगा। ऐसा इसलिए है कि एसटीएफ ने आगरा स्थित अम्बेडकर विवि से फर्जीवाड़ा कर बीएड की डिग्री हासिल करने वाले ऐसे 4000 अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। इनमें से 1400 को चिह्नित कर विभाग कार्रवाई कर रहा है। वहीं बाकी जिलों में कार्रवाई धीमी है, क्योंकि विभाग के कर्मचारी ऐसे शिक्षकों से सांठगांठ कर उन्हें बचाने में लगे हैं। सिद्धार्थनगर में ऐसे ही एक मामले में बीएसए के स्टेनो को गोरखपुर में रिश्वत लेते पकड़ा गया। माना जा रहा है कि सत्यापन में ढिलाई ऐसे ही शिक्षकों को बचाने के लिए की जा रही है।
जहां हुआ है 60 फीसदी से कम शिक्षकों का सत्यापन
आगरा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलरामपुर, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, महोबा, मथुरा, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, वाराणसी