मुम्बई : नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80 फीसद प्राथमिकता का वादा
शपथ ग्रहण समारोह से दो घंटे पहले शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस नेताओं ने एक साथ आकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा की। इसमें किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखते हुए हाल की बेमौसम अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को तुरंत राहत देने का वादा किया गया है। किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी देने के अलावा उनके लिए किसान बीमा योजना में भी सुधार करने की बात कही गई है। उद्धव ठाकरे चुनाव के दौरान भी किसान बीमा में गड़बड़ी की बात उठाते रहे हैं। किसानों की समस्याओं के अलावा शिवसेना द्वारा चुनाव के दौरान किए गए 10 रुपये में भोजन की थाली के वादे को भी पहले ही दिन पूरा करने की घोषणा की गई। बता दें कि इस तरह के सस्ते भोजन की योजनाएं तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय होती रही हैं।