संतकबीरनगर : 86 केंद्रों पर होगी परीक्षा, बढ़ेगी सुविधाएं
बैठक प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों द्वारा दी गई आपत्तियों व प्रत्यावेदन पर विचार किया गया। सभी प्रस्तावित केंद्र यथावत है। यहां सुविधाएं बढ़ाकर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने प्रस्तावित पांच राजकीय, 29 सहायता प्राप्त, 52 वित्तविहीन विद्यालयों पर सुविधाओं की समीक्षा की। जिन विद्यालयों में बालिकाओं का केंद्र पांच व बालकों का केंद्र 10 किमी से दूर भेजा गया वहां पास के केंद्र पर आवंटित करने निर्देशित किया। प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालय में सुविधाएं न होने का हवाला देकर असमर्थता जताने पर सुविधा बढ़ाने पर निर्देशित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने 55 हजार 16 परीक्षार्थियों के लिए बनाई व्यवस्था का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। साथ आपत्तियों को गिनाया कर समाधान का दिशा निर्देश लिया। बैठक में बीएसए सत्येंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
राजकीय विद्यालयों में समस्या
’राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालेहपुर, जामडीह के साथ महुली व रमजंगला (दोनों पहली बार) केंद्र बने है।
’यहां सुविधाओं का अभाव है। इसमें परीक्षा कराना चुनौती है। यहां से केंद्र बदलने की संभावनपा है।
’ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी परीक्षा केंद्र हुए यथावत
’ 55 हजार 16 परीक्षार्थियों के केंद्रों पर बनाइ्र्र जा रही व्यवस्था