BLACKBOARD : ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना के बारे में जानें एवं परीक्षापयोगी प्रश्न भी देखें ।
ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना –
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के अन्तर्गत केन्द्र सरकार ने यह निर्णय लिया गया कि प्राथमिक स्तर पर सभी बच्चों की शिक्षा में एकरूपता हो | इसके लिए सभी बच्चों को शिक्षण अधिगम हेतु प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय स्तर पर शिक्षा में न्यूनतम शैक्षिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की बात कही गई | इस उद्देश्यकी पूर्ति के लिए सन् 1987 में ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना लागू की गई | ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड प्राय: विद्यालयों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएँ सुलभ कराने की योजना है | इसके अन्तर्गत स्कूलों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए फंड दिया जाता था |
परीक्षापयोगी प्रश्न -
(1) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना थी –
(क) केन्द्र सरकार की
(ख) राज्य सरकार की
(ग) दोनों की
(घ ) दोनों की नहीं
(2) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना लागू की गई –
(क) 1985 में
(ख) 1986 में
(ग) 1987 में
(घ ) 1988 में
(3) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना सम्बंधित है –
(क) उच्च शिक्षा से
(ख) माध्यमिक शिक्षा से
(ग) प्राथमिक शिक्षा से
(घ ) इनमें से कोई नहीं
(4) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना का मुख्य उद्देश्य था -
(क) प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएँ सुलभ कराना
(ख) प्रौढ़ शिक्षा से
(ग) आंगनबाडी से
(घ ) इनमें से कोई नहीं
(5 ) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना के अन्तर्गत एक विद्यालय में प्रावधान था –
(क) दो कमरे, दो शिक्षक, एक बरामदा
(ख) तीन कमरे, तीन शिक्षक, एक बरामदा
(ग) चार कमरे, चार शिक्षक, एक बरामदा
(घ) पाँच कमरे, पाँच शिक्षक, एक बरामदा
(6) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना किस पंचवर्षीय योजना में लागू की गई –
(क) पांचवीं पंचवर्षीय योजना में
(ख) छठी पंचवर्षीय योजना में
(ग) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(घ ) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
उत्तर – (1) क (2) ग (3) ग (4) क (5) क (6) ग