एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें लखनऊ महराजगंज इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर फतेहपुर गोण्डा कुशीनगर बदायूं सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस श्रावस्ती सहारनपुर बहराइच मुरादाबाद कानपुर जौनपुर अमरोहा लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर शाहजहांपुर बागपत बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना बुलंदशहर देवीपाटन फरीदाबाद

Search Your City

हरदोई : देशाटन से बच्चे लेंगे ज्ञान, बनेंगे बुद्धिमान

0 comments
हरदोई : देशाटन से बच्चे लेंगे ज्ञान, बनेंगे बुद्धिमान


हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का देशाटन से बौद्धिक विकास होगा। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में बच्चों को राज्य ही नहीं, गैर राज्यों में विज्ञान से जुड़े विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। एक्सपोजर विजिट में प्रदेश के हर जिले से 500 बच्चों को राज्य और 50 बच्चों को विभिन्न प्रांतों में ले जाकर उन्हें शैक्षिक जानकारियां दी जाएंगी। राज्य परियोजना निदेशक ने जिलों से बच्चों को चिह्नित कर विवरण मांगा है।

विज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि पैदा करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत उन्हें विभिन्न माध्यमों से शिक्षा दी जाती है। इसी कड़ी में बच्चों की एक्सपोजर विजिट कराई जाती है। वैसे तो हर साल यह होती है लेकिन, इस वर्ष बच्चों की संख्या और उन्हें प्रदेश के बाहर भी ले जाने की योजना शुरू की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के 500 छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर पहले उन्हें राज्य के अंदर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। बच्चों की प्रतियोगिताएं होगी और उसमें से अग्रणी 50 बच्चे प्रदेश के बाहर भ्रमण पर जाएंगे। एक्सपोजर विजिट में जिले में आयोजित प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों को सम्मिलित किया जाएगा। एक्सपोजर विजिट पर भेजने के लिए संबंधित बालक, बालिका के माता पिता की सहमति लेना अनिवार्य होगा। बीएसए हेमंतराव ने बताया कि परियोजना निदेशक के आदेश पर बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है। बच्चों के साथ जाएंगे विज्ञान गणित विज्ञान के शिक्षक

बच्चों के साथ संबंधित विद्यालय के विज्ञान व गणित के शिक्षक, सह समन्वयक एवं जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान भी भ्रमण में शामिल होंगे। महिला शिक्षकों को अवश्य सम्मलित किया जाएगा, जिससे बालिकाओं को कोई असुविधा न हो। इन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण

राज्य के अंदर जिले में स्थापित जैसे रीजनल साइंस सिटी लखनऊ, म्यूजियम लखनऊ, इंदिरा गांधी तारामंडल लखनऊ, जवाहर तारामंडल इलाहाबाद, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ, नेशनल बॉटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ, आइटीआरसी लखनऊ, इंस्टीट्यूट ऑफ हार्टीकल्चर टेक्नोलॉजी नोयडा, औद्योगिक इकाई, वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़े प्रतिष्ठान आदि स्थानों का चिह्नांकन कर बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। राज्य के बाहर उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान व बिहार आदि के प्रमुख शैक्षिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। राज्य स्तर में 200 तो राज्य के बाहर प्रति बच्चा खर्च होंगे तीन हजार

एक्सपोजर विजिट के लिए 200 रुपये प्रति छात्र पर खर्च किए जाएंगे। कुल 500 छात्रों को भ्रमण कराने की व्यवस्था है। इसके तहत कुल एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य के बाहर विजिट के लिए 50 बच्चों का एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। इसके लिए प्रति छात्र तीन हजार रुपये यानि डेढ़ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।