श्रावस्ती : शोध मेले में गणित सीखने की जानी कला
प्रधान शिक्षक अजीमुद्दीन, रक्षाराम व पिरामल संस्था के सुरेश की मौजूदगी में लक्ष्मनपुर बाजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुए आयोजन में लगभग 350 बच्चों ने हिस्सा लिया। यहां 25 प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसमें गणित के कोण, सूडोकू, तिलियों का खेल, जियो बोर्ड, कैलेंडर, डिविजन मशीन,सं ख्या बनाओ, क्रम में जमाओ, हंिदूी में पहेली हल करो, पर्यायवाची शब्द, कहानी बनाओ आदि विषयों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की उपयोगिता बताई गई। आयोजन में विभिन्न स्कूलों के 15 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। पिरामल संस्था की पूजा ने बच्चों को सिखाने के लिए इस पद्धति को स्कूलों में लागू करने की अपील शिक्षकों से की। इसी प्रकार त्रिलोकपुर परिषदीय विद्यालय में भी आयोजन हुआ। यहां गणित में 15 का जादू आदि विषयों पर चर्चा हुई। प्रधान शिक्षक रामचंद्र विश्वकर्मा ने वीडियो फिल्म प्रस्तुत कर बच्चों का ज्ञानवर्धन किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर बाजार लगे बाल शोध मेले में मॉडल दिखाते बच्चे ’ जागरण