रायबरेली : मोबाइल से सिर्फ पढ़ाई करें चैटिंग नहीं: राज्यपाल
थाने में जीजीआइसी, केंद्रीय विद्यालय और एक निजी स्कूल से कक्षा-सात, आठ और नौंवीं की 30 बालिकाओं को बुलाया गया था। राज्यपाल ने उन्हें नसीहत का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर फ्रेंडशिप, चैटिंग करने वाली बालिकाएं ही मिस गाइड होती हैं। इसलिए पहले पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने बच्चियों से पुलिस के बारे में नजरिया पूछा। जवाब आया कि उन्हें पहले पुलिस से डर लगता था। थानाध्यक्ष संतोष कुमारी ने बताया कि महिला थाना और उसके प्रति छात्रओं का नजरिया विषय पर निबंध लेखन भी कराया गया था। टॉप थ्री को चुनकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
बेटियां डरें नहीं, पढ़ें और आगे बढ़ें : थाने के दौरे से पहले राज्यपाल आनंदी बने पटेल हरचंदपुर के कस्तूरबा विद्यालय पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अध्यापक- अध्यापिकाएं निरंतर सीखने की आदत डालें। बालिकाएं डरें नहीं, अकेला भी चलना सीखें। जब मैं छोटी थी, लड़कों के बीच में अकेली पढ़ती थी। पढ़ेंगी बेटियां, तभी आगे बढ़ेंगी बेटियां।