देवरिया : बच्चों में अभिरुचि पैदा करेगा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
ब्लाक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान एक वरदान, जैव विविधता आदि विज्ञान से संबंधित विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम पुरस्कार एक हजार, द्वितीय पुरस्कार छह सौ, तृतीय पुरस्कार चार सौ रुपये, चतुर्थ व पंचम स्थान हासिल करने पर सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। जनपद स्तर पर विज्ञान व गणित की क्विज प्रतियोगिता व माडलों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रथम पुरस्कार तीन हजार, द्वितीय पुरस्कार दो हजार, तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये व चतुर्थ व पंचम स्थान पर सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक जनपद से राज्य के भीतर 500 व राज्य के बाहर 50 बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। राज्य के भीतर प्रति छात्र 200 रुपये व राज्य के बाहर तीन हजार रुपये प्रति छात्र अनुमोदित किए गए हैं। बीएसए ओमप्रकाश यादव ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
ब्लाक स्तर पर निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता, गणित व विज्ञान क्विज 15 नवंबर तक, जनपदर स्तर पर विज्ञान व गणित क्विज 25 नवंबर तक, विज्ञान व गणित लैब के लिए सामग्री 30 नवंबर तक, राज्य के बाहर बच्चों का एक्पोजर विजिट 10 दिसंबर तक, राज्य के बाहर एक्पोजर विजिट 30 दिसंबर तक किया जाएगा।