मैनपुरी : ग्रेडिंग से तय होगी शिक्षक और अफसरों की योग्यता
जासं, मैनपुरी: प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर की गुणवत्ता सुधारने को अपनाए गए ग्रे¨डग सिस्टम से शिक्षक और अफसरों की योग्यता तय होगी। परीक्षा का मूल्यांकन 25 नवंबर तक अपलोड करना होगा। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कवायद की जा रही है। इसी के मद्देनजर बीते दिनों ग्रे¨डग परीक्षा कराई गई थी। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षा के बाद जारी होने वाले परिणाम अब बीएसए के अलावा शिक्षकों की योग्यता को भी तय करेंगे। आठ नवंबर को आयोजित कक्षा पांच से आठ तक के छात्र-छात्रओं की इस परीक्षा का मूल्यांकन 25 नवंबर तक अपलोड करना होगा। बीएसए विजय प्रताप का कहना है कि मूल्यांकन का काम चल रहा है। 25 नवंबर तक इसे अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद स्कूल और शिक्षकों की योग्यता सामने आएगी।