बाराबंकी : परिषदीय स्कूलों में 'लर्निंग आउट कम' परीक्षा आज, बैठेंगे डेढ़ लाख विद्यार्थी
इसके लिए जिले के 3,032 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। परीक्षा में 1,42,594 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पूर्व संध्या पर ही सभी पर्यवेक्षकों को प्रश्न व उत्तर बुक उपलब्ध करा दी गई है। निगरानी के लिए प्रशासन ने 36 अधिकारियों की टीम तैनात की है। यह टीमें परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेंगी।
शतप्रतिशत हो उपस्थिति : मसौली में खंड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने ब्लॉक के सभी परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकों की गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव पर बैठक की। इस बैठक में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हिफजुउरहमान ने भाग लिया। हिफजुउरहमान ने बताया कि यह परीक्षाएं केवल कक्षा पांच, छह, सात व आठ की होंगी।
इसमें सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक इन कक्षाओं के बच्चों को प्रश्नपत्र देने हैं। उत्तर ओएमआर सीट पर दर्ज करने होंगे। परीक्षाओं में पूरी ईमानदारी बरती जानी है। नकल का प्रयास कतई न किया जाए। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि परीक्षा के दिन शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थित हो। प्रत्येक शिक्षक, शिक्षामित्र व रसोईयों के माध्यम से हर बच्चे को परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से बुला लिया जाए। परीक्षाओं में शतप्रतिशत उपस्थित करवाई जाए। यह भी कहा कि एसपीडी (राज्य परियोजना निदेशक) विजय किरण आनंद ने संदेश भेजा है। इसमें साफ तौर पर कहा है कि कमजोर छात्र की पहचान के लिए यह परीक्षा करवाई जा रही है। परीक्षा में जिस स्कूल के बच्चे कमजोर पाए जाएंगे, उनके शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बाद सभी पर्यवेक्षकों को ओएमआर सीट का वितरण किया गया।
हर हाल में निष्पक्ष हों परीक्षाएं : जिलाधिकारी
डीएम आदर्श सिंह ने परीक्षाओं को निष्पक्ष करवाए जाने के आदेश दिए हैं। सभी बीडीओ व एसडीएम के साथ ही विभाग के समन्वयकों को बतौर निगरानी में शामिल किया है। इसके अलावा जिला स्तर पर डीआईओएस राजेश वर्मा, बीएसए वीपी सिंह, डायट प्राचार्य हिफजुउरहमान, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विनीता मिश्र को सचल दल प्रभारी बनाया है।
बाराबंकी के मसौली में लर्निंग आउट कम परीक्षा की तैयारी को लेकर बीईओ मसौली उदयमणि पटेल व डायट प्राचार्य हिफजुउरहमान ने की बैठक।
लर्निंग आउट कम परीक्षा शैक्षिक गुणवत्ता की परख के लिए की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। - वीपी सिंह,बीएसए, बाराबंकी