गोरखपुर : उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे
शिविर के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विवेक जायसवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने का उद्देश्य उन्हें प्रोत्साहित करना एवं शिक्षा के मुख्यधारा में सम्मिलित करने का करना है। शिविर में 260 बच्चों को 820 उपष्कर व उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर एडी बेसिक डा.एसपी त्रिपाठी, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, बीईओ राजेश वैश्य, सतपाल सिंह, संदीप, प्रदीप, सोनी, रंजू, शशि त्रिपाठी, नजमा खातून, अशुतोष पाठक, राजकुमार, अनिल दीक्षित तथा रजनीश आदि मौजूद रहे।
निश्शुल्क शिविर में उपकरण के साथ दिव्यांग बच्चे, जिला समन्वक समेकित शिक्षा व अन्य।
’>>बीआरसी चरगांवा में दिव्यांग बच्चों में वितरित किए गए उपकरण
’>>इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाना है उद्देश्य